12th class physics test 1 बारहवीं कक्षा का पहला मॉडल टेस्ट पेपर 2021 22 के आधार पर
खंड क कुल 70 अंक
इस खंड में आपको 20 प्रश्न दिए गए हैं जिसमें सभी के आंसर अनिवार्य है प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है
1)- 8 कूलाम आवेश में कितने इलेक्ट्रॉन उपस्थित होते हैं
2) _ एक माइक्रो कुलम तथा चार माइक्रो कोला के दो आवेश एक दूसरे से कुछ दूरी पर उपस्थित हैं तब दोनों आवेशों में लगने वाले बल का अनुपात ज्ञात कीजिए
3)- द्विध्रुव आघूर्ण किसे कहते हैं
4)- वैद्युत फ्लक्स की परिभाषा लिखिए
5)- गौस की प्रमेय की परिभाषा लिखिए
6) - रेखीय विद्युत आवेश घनत्व क्या होता है
7)- वैद्युत विभव किसे कहते हैं
8)- वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता से आप क्या समझते हैं
9)- विद्युत शक्ति किसे कहते हैं
10)- एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है
11)- विद्युत शक्ति का मात्रक होता है
12)- स्थितिज ऊर्जा का मात्रक होता है
13) - संधारित्र की धारिता से आप क्या समझते हैं
14)- विद्युत प्रतिरोध से आप क्या समझते हैं
15)- विद्युत प्रतिरोध किन किन तत्वों पर निर्भर करता है
16)- परावैद्युतांक से आप क्या समझते हैं
17)- विद्युतशीलता से आप क्या समझते हैं
18)- विद्युतशीलता तथा परावैद्युतांक में क्या संबंध होता है
19) - समांतर प्लेट संधारित्र किसे कहते हैं
20)- विशिष्ट प्रतिरोध से आप क्या समझते है
खंड ख
इस खंड में 6 प्रश्न दिए गए हैं निम्न में से कोई से भी पांच के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है
1) - अक्षय स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त कीजिए
2)- वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का व्यंजक प्राप्त कीजिए
3)- कूलाम के नियम का व्यंजक प्राप्त कीजिए
4)- 2 अंगस्ट्रोम तथा 5 अंगस्ट्रोम के दो विद्युत आवेश जिनके बीच की दूरी 5 मीटर है के बीच लगने वाले वैद्युत बल की गणना कीजिए
5)- एक वर्ग जिसकी भुजा 1 सेंटीमीटर है के केंद्र पर लगने वाले वैद्युत आकर्षण बल अथवा प्रतिकर्षण बल को ज्ञात कीजिए यदि वर्ग के सिरों पर समान विदत आवेश हो
6)- 2 बिंदु आवेश धनात्मक 5 माइक्रोकोलंब तथा ऋण आत्मक 5 माइक्रोकोलंब के मध्य वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहां पर 0 होगी यदि दोनों के बीच की दूरी 10 मीटर है
खंड ग
निम्नलिखित प्रश्नों में से कोई भी पांच प्रश्न के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है
1) गौस की प्रमेय की सहायता से अनंत लंबाई के आवेशित तार के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता की गणना कीजिए
2 ) आवेशित संधारित्र की स्थितिज ऊर्जा के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए
3)- श्रेणी क्रम में संधारित्र छोड़ने का व्यंजक प्राप्त कीजिए
4) - समांतर क्रम में संधारित्र के संयोजन का व्यंजक प्राप्त कीजिए
5)- अनुगमन वेग तथा धारा घनत्व में संबंध स्थापित कीजिए
6)- किसी तार को खींचकर उसका एंड गुणा करने पर उसका नया प्रतिरोध का व्यंजक प्राप्त कीजिए
खंड घ
निम्नलिखित में से किन्ही पांच प्रश्न के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है
1)- क्रिरचऑफ के विद्युत परिपथ संबंधी दोनों नियम को समझाइए
2) वाहिटस्टोन सेतु से क्या अभिप्राय है
3) - सेल के विद्युत वाहक बल से क्या अभिप्राय है
4)- बायो सेवर्ट का नियम की व्याख्या कीजिए
5)- दो समांतर रेखीय धारावाही चालक के मध्य लगने वाले बल की गणना के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए
6)- एंपीयर का परिपथ नियम समझाइ
खंड ड
निम्न में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न 5 नंबर का है
1)- एक समान चुंबकीय क्षेत्र में किसी गतिमान आवेशित चालक पर लगने वाले बल के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए. यदि कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय क्षेत्र में लंबवत प्रवेश करता है तथा जिसका जिसका भी एक 3 मीटर पर सेकंड हो तब उस पर लगने वाले बल की गणना कीजिए यदि चुंबकीय क्षेत्र का मान तीन माइक्रोटेस्ला है
2)- एक समान चुंबकीय क्षेत्र में स्थित किसी रूप पर चुंबकीय बल आघूर्ण के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए
3)- किसी गैल्वेनोमीटर को आ मीटर में रूपांतरण करने के लिए अथवा उसको वोल्टमटर में रूपांतरण करने के लिए क्या प्रतिक्रियाएं होती हैं
Nic sir ji 👌 🙏
जवाब देंहटाएंThanx your feedback
जवाब देंहटाएंSuperb
जवाब देंहटाएं