रसायन विज्ञान पदार्थ की ठोस अवस्था कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा
Q 1). पदार्थ की ठोस अवस्था किसे कहते हैं
पदार्थ की व्यवस्था जिसमें पदार्थ के अणु जैसे परमाणु आयन आदि प्रबल आकर्षण बल से जुड़े होते हैं पदार्थ की उस अवस्था को ठोस अवस्था कहते हैं
यह दो प्रकार की होती है क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय
Q 2 ) पदार्थ की क्रिस्टलीय अवस्था किसे कहते हैं
पदार्थ की व्यवस्था जिसमें कारण एक निश्चित ज्यामिति अवस्था में जुड़े होते हैं तथा उनका दीर्घ परास होता है पदार्थ की क्रिस्टलीय अवस्था कहलाता है
जैसे सोडियम क्लोराइड पोटेशियम क्लोराइड अथवा हीरा इत्यादि सभी क्रिस्टलीय अवस्था के उदाहरण हैं
Q 3 ) पदार्थ की अक्रिस्टलीय अवस्था किसे कहते हैं
पदार्थ की व्यवस्था जिसमें पदार्थ के कणों के बीच कोई ज्यामिति संरचना नहीं होती तथा लघु परास के होते हैं उन पदार्थों को अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ कहते हैं जैसे कांच प्लास्टिक आदि
Q 4 ) बहुरूपा से आप क्या समझते हैं
जब कोई पदार्थ एक से अधिक रूपों में पाया जाता है तथा इस प्रकार के पदार्थ को बहुरूपा पदार्थ कहते हैं
कोपर अल्मुनियम जिंक आदि
5 ) धातु किसे कहते है
वे तत्व जिसमें विद्युत चालकता उस्मा चालकता एवं तापीय प्रसार और धातु जैसे चमक होती है धातु कहलाते हैं अर्थात जिन तत्वों में मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण विद्युत आवेश का संचरण हो सकता है उन तत्वों को धातु कहते हैं
6) अधातु किसे कहते हैं
वे तत्व जिनमें कोई भी इलेक्ट्रॉन मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता अथवा जिन की संयोजकता पूर्ण पूरित होती है उन तत्वों को अधातु कहते हैं इन तत्वों में विद्युत अथवा ऊष्मा का संचरण नहीं होता है अधातु कहलाते हैं
जैसे कार्बन फास्फोरस सल्फर नाइट्रोजन आदि
7) उपधातु किसे कहते हैं
आवर्त सारणी में वे तत्व जिनमें धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं ऐसे तत्व को उपधातु कहते हैं तथा इन्हीं तत्व को अर्धचालक के नाम से भी जानते हैं यह एक विशेष स्थिति में धातु के प्रकार से कार्य करते हैं तथा नॉर्मल स्थिति में यह तत्व का धातु की तरह कार्य करते हैं
8) - बंध के आधार पर खोज कितने प्रकार के होते हैं विवरण दीजिए
बंधन के आधार पर फोर्स चार प्रकार के होते हैं जो निम्न प्रकार हैं
आयनिक ठोस परमाणु कोर्स धात्विक ठोस आणविक ठोस
9)- आयनिक ठोस क्या होते हैं
वे ठोस पदार्थ जिनके क्रिस्टल
Naice sir
जवाब देंहटाएंThanx
हटाएंSir ji 9 ka answer itana he ha
हटाएंअभी इसका आंसर कंप्लीट नहीं है
जवाब देंहटाएं